Ask a blind person, “What the most beautiful thing in the
world is?” He would say ‘the blackness that makes everything one’. Ask a
soldier, “What the worst thing in the world is?” He would say ‘the redness of
bloodshed.’ Ask the mourners, “What is the most peaceful thing on earth?” They
would say, ‘the whiteness that calms the soul’. Ask the saints, “What describes
the all mighty?” They would say ‘the orange hue of spirituality”.
Colors, unknowingly, somewhere are the greatest blessing to
mankind. Ranging from the white soother to the richness of black, we’re
surrounded with every color that can be drawn out of the rainbow. They talk to
us, communicate, they’re a means of emotional and sentimental sensing and at
the same time are the symbols of vitality, springing life! Colors, they’re
happiness and sorrow, they’re pain and relief, they’re smiles and tears,
they’re calmness and motion.
Imagining a world without the spectrum is not a hard thing,
but feeling the feeling of living in such a world is the greatest task. It
makes us insane. The feel of colors around us, our response to their feel, is
what living with an insight for beauty is all about.
Each color has a mood. Where red can be strong and bold,
talking of danger, and yet demarcating auspiciousness, blue can calm the mind
and assure one of no danger. I once met a person who said that she calms down
the moment you put up the color blue in front of her. After all, hues have
their magic. Green and orange talk about life, and gray and white simply advocate
death. Colors, colors, colors! They may
lift your mood or make you the most depressed person ever!
While purple takes you to heaven, and makes you feel all
spiritual, yellow reminds you of the brightness and strain life can offer. Each
color, so well blended with another one, yet so distinct from it. Holding a
board, screaming its identity, its value, its emotion, lays each color in its
allocated spots by nature. The sea blending green and blue, the mountains
gleaming all white and green; the valleys shooting out greenery and the skies
with the clouds shining silvery white! And
flowers just capturing it all and presenting the beauty to us!
Lucky is a word, just so timid to describe the blessing of
the wide ranging colors drawn out from three primary ones. Our earth
representing it all, ever so beautifully, the blends, the hues, the taste and
the essence of nature!
"दिल जैसे धड़के, धड़कने दो।"
कैम्पबेल ने एक बार कहा था, "ज़िन्दगी का मकसद अपनी धड़कन को भ्रमाण के सुर के साथ जोड़ना है।" और हो भी तोह क्यूँ ना? ज़िन्दगी का सबसे मधुर स्वर, जो सदैव हमारे साथ रहता है, मरते दम तक वह तोह हमारी धड़कन ही है। धड़कन ही तोह याद दिलाती है हमें, ऐसे हर क्षण में, जिसमें हमें लगता है, अब और नहीं, कि अब तोह बहुत बाकी है, अभी तोह और जीना है, अभी तोह दिल धड़क रहा है!
आज कल की ओढ़ में, सभी को क्या कहना जब, मै, आप और आस पास का हर व्यक्ति यह भूल चूका है, कि ज़िन्दगी जीना, जीने के साधन इखत्ता करना ही नहीं है। जीवन का सुख उठाने के लिए जीवन को दांव पर लगाना अनिवार्य नहीं है! जीवन का सुख, वह अलग है, और उसे पाने का मार्ग अलग। मनुष्य ने तोह मार्ग को मंजिल बना लिया है, और इसमें असली सुख और असली दुःख का अनुभव ही करना भूल गया है।
जब रोना आता है, तब ज़बरदस्ती हँसना पड़ता है, और जब कोई इंसान हँसना चाहता है, तक स्तिथि अनुसार उसे रोने का दिखावा करना पड़ता है। न तोह इंसान अपने मन से खुश ना अपने मन से सुखी हो सकता है। वह दर को छुपाता है और प्रेम दिखाने से डरता व कतराता है। ऐसे में यदि क्रोध के अलावा कुछ सामने आयेगा, और चीज़ों को बनाने में नहीं, बल्कि बिगाड़ने में जुटेगा, तोह यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं हुई!
इंसान, हमारा और आप्नका दिल, एक प्याले के सामान ही होता है। जब उसमें अधिक से ज्यादा, झूट और दबाव के सामान पानी दाल जायेगा, तोह वह एक सीमा पार होने के बाद छलकेगा ही। इस छलक को समझने वाले भी कम ही मिलते हैं। और जो होते हैं, उन्हें हम अपनी अपनी मंजिल की ओर बढ़ते समय ही नकारा कर देते हैं- हमारे माँ-बाप, व भाई-बहन।
ज़िन्दगी की ख़ुशी, जो हमें खुश करें, उन्हें समीप और जो दुःख पहुंचाएं व अकारात्मक भावना उजागर करें, उन्हें दूर रखना है। दुनिया के भीड़ में, इन्ही चंद लोगों को पहचानना है, उन्हें खुश रखना है। क्यूंकि ख़ुशी बाटने से ही तोह बढती है? ख़ुशी चीज़ों से नहीं, लोगों से मिलती है, हमारे जैसे और धड़कते दिलों से मिलती है। ऐसे दिल जो हमारे दिल को दुबारा सुर में धड़कना सिख सकें!
भावनाओं को जताना, ख़ुशी पर खुश होने, आते हुए आंसुओं को कभी न रोकना, जितना हो सके मुस्कुराना, क्रोध में भी सबकी अच्छाई याद रखना, येही तोह दिल को खुश रखने के कुछ तरीके हैं! हम किसी के गुलाम नहीं होते, अपने ही बनाये हुए बंधनों में जकड़कर रह जाते हैं। इन्ही बंधनों को तोडना है, सांस लेना है, मुस्कुराना है, हँसना है, रूठना है, मनाना है, और अपने दिल को जैसे वह धड़कना चाहे, वैसे धड़कने की अनुमति देनी है।
"ज़िन्दगी लिए गए साँसों से नहीं आपनी जाती, बल्कि उन लम्हों से आपि जाती है, जो हमारी सांस व धड़कन चीन ले गए!"